नेटवेब टेक के आईपीओ ने दिया 90 फीसदी फायदा, 447 रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर
मुंबई- नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का IPO कल सुबह करीब 90% यानी 447 रुपए के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। हालांकि, ट्रेडिंग सेशन खत्म होने पर कंपनी का शेयर 82.08% यानी 410.40 रुपए की तेजी के साथ 910.40 रुपए पर बंद हुआ।
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर रखा गया था। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को हुआ था। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए गए थे।
इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर कल लिस्ट हुए। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह IPO 17 से 19 जुलाई तक के लिए खुला था। तीन दिन में इसका IPO टोटल 90.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके रिटेल पोर्शन को 19.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
IPO का न्यूनतम लॉट साइज 30 शेयर्स का रखा गया था। मतलब खुदरा निवेशक कम से कम इसके 30 शेयर्स खरीद सकते थे। जिसके लिए उन्हें ₹15,000 का निवेश करना था। वहीं इसके अधिकतम 13 लॉट यानी 390 शेयर्स भी इन्वेस्टर्स खरीद सकते थे। जिसके लिए अधिकतम ₹1,95,000 का निवेश करना होता।
कंपनी का शेयर 90% यानी ₹447 प्रति शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इस हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹500 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (500+447 =947) ₹947 के प्रीमियम के साथ हुई। यानी निवेशक अगर ₹15,000 का इन्वेस्टमेंट करता, तो उसे 90% प्रीमियम के साथ ₹13,500 का प्रॉफिट होता।