सीपीएस आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग, 6 दिन में दोगुना से ज्यादा हुआ पैसा 

मुंबई- सीपीएस शेपर्स के आईपीओ खुदरा निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसने मार्केट में भी एंट्री कर ली है। पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी के स्टॉक को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्मपर 185 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 143 प्रतिशत प्रीमियम पर 450 रुपये पर लिस्ट किया गया । 

पब्लिक इश्यू ने 6 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 14.20 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त की थीं, जिसके परिणामस्वरूप बोली के अंतिम दिन 31 अगस्त को 236.67 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। NSE SME इश्यू 29 अगस्त को बोली के लिए खुला। खुदरा निवेशक बोली लगाने में बहुत आक्रामक दिखे, क्योंकि उन्होंने उनके लिए निर्धारित हिस्से से 301.02 गुना अधिक खरीदारी की है, जबकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल वाले निवेशकों ने आवंटित कोटा से 198.27 गुना अधिक बोली लगाई है। 

इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर छह लाख शेयरों के सार्वजनिक निर्गम से 11.10 करोड़ रुपये जुटाने का था। इसमें ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) प्रस्ताव नहीं है। सीपीएस शेपर्स आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से मौजूदा प्लांट के लिए और मशीनरी खरीदेगी, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल, कॉमर्शियल गाड़ियों की खरीदारी, सोलर पावर सिस्टम खरीदने, मौजूदा आईटी सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने जैसी जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में इस्तेमाल करेगी। 

सीपीएस शेपर्स डर्मावियर ब्रांड के साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए शेपवियर बनाने के व्यवसाय में लगी हुई है। सीपीएस शेपर्स अपनी तुलना पेज इंडस्ट्रीज, अरविंद, लक्स इंडस्ट्रीज, डॉलर इंडस्ट्रीज और केपीआर मिल जैसी सूचीबद्ध संस्थाओं से करती है। कंपनी ने बीते सालों में अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है, वित्त वर्ष 2023-24 में इसका मुनाफा सालाना 56.7 फीसदी बढ़कर 2.46 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 38 प्रतिशत बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *