ब्लू जेट का आईपीओ आज से, 346 रुपये प्रति शेयर पर लगा सकते हैं दांव
मुंबई- ब्लू हेल्थकेयर का आईपीओ 25 अक्टूबर से खुलने वाला है और इसमें आप 27 अक्टूबर, 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसका भाव 329 रुपये से लेकर 346 रुपये के बीच तय किया गया है। आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 840.27 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाहती है।
इस आईपीओ में आपको कम से कम 43 शेयरों का लॉट बुक करना होगा। इस आईपीओ में सफल निवेशकों को 1 नवंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे। वहीं रिफंड के पैसे भी इस दिन ही लौटाए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 6 नवंबर, 2023 को होगी।
आईपीओ खुलने से पहले ब्लू जेट हेल्थकेयर ने कुल 22 एंकर निवेशकों के जरिए 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन एंकर निवेशकों में से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, गवर्नमेंट पेंशन फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिरला सन लाइफ, एचएसबीसी ग्लोबल आदि हैं।
ब्लू जेट हेल्थकेयर को पिछले साल शुद्ध लाभ सालाना के आधार पर 181.59 करोड़ रुपये से घटकर 160.03 करोड़ रुपये हो गया था। अप्रैल से जून 2023 की तिमाही में कंपनी का लाभ 44.12 करोड़ रुपये रहा है।