एसबीआई म्यूचुअल फंड का एयूएम 8 लाख करोड़, 10 लाख करोड़ का लक्ष्य 

मुंबई- एसबीआई म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अप्रैल से जून के बीच इसने 90,000 करोड़ रुपये जोड़ा है। फंड हाउस का लक्ष्य अगले 18 महीने में इसे 10 लाख करोड़ करने का है। इसकी कुल हिस्सेदारी 18 फीसदी है। 

ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो में गिरावट के बावजूद 43 कंपनियों वाला म्यूचुअल फंड उद्योग का मई के अंत तक कुल AUM 43.2 लाख करोड़ रुपये रहा। इस दौरान नेट इनफ्लो अप्रैल में 1.24 लाख करोड़ रुपये से लगभग आधा होकर 59,879.31 करोड़ रुपये रहा। 

एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी मेनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी डीपी सिंह ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, “हमने अपने मार्च 2023 AUM में 90,000 करोड़ रुपये जोड़े हैं जिससे हमारे प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इससे पहले यह 7.10 लाख करोड़ रुपये था।” 

सिंह ने आगे कहा कि फंड हाउस ने अगले 12-18 महीनों में 10 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य पार करने का आंतरिक लक्ष्य रखा है, अगर बाजार को किसी गंभीर गिरावट का सामना नहीं करना पड़ता है।  

बता दें कि फंड हाउस में हर महीने व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) में औसतन 2,200 करोड़ रुपये का इनफ्लो होता है। 

उन्होंने कहा, 8 लाख करोड़ रुपये के AUM के साथ एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस बाजार में कुल हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है। सिंह ने कहा कि कुल AUM में से 5.5 लाख करोड़ रुपये इक्विटी में हैं और बाकी डेट में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *