तीन दिन में अदाणी के शेयरों में खुदरा निवेशकों ने लगाया 4,000 करोड़ रुपये
मुंबई- अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी पर खुदरा निवेशकों की वापसी हुई है। इन्होंने तीन दिन में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान समूह का पूंजीकरण 64,500 हजार करोड़ बढ़ गया है। इससे खुदरा निवेशकों को 3,900 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में समूह की 9 कंपनियों में खुदरा निवेशकों संख्या 72 लाख हो गई है जो दो तिमाही पहले 47.5 लाख थी। विश्लेषकों का कहना है कि हाल के समय शेयरों में आई गिरावट के कारण निवेशक सस्ते भाव में इसे खरीद रहे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, शेयरों के वर्तमान भाव के आधार पर इन निवेशकों का कुल निवेश 67,300 करोड़ रुपये है। अदाणी की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में एक साल के निचले स्तर से जरूर सुधार हुआ है, फिर भी जनवरी की तुलना में यह काफी कम भाव पर हैं। इन निवेशकों ने मूलरूप से अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और एसीसी में निवेश किया है।