पिट रहा है एलआईसी आईपीओ, 3 दिन में केवल 1.35 गुना भरा, ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा
मुंबई- एलआईसी के IPO को निवेशकों का खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है। इश्यू तीसरे दिन तक केवल 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। दूसरे दिन ही ये 100% सब्सक्राइब हो गया था। अब तक 16.2 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 22.34 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है।
पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा गया हिस्सा 4.01 गुना, कर्मचारियों का 3.06 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। QIB ने अपने आवंटित कोटे के 56% शेयरों के लिए बोली लगाई है जबकि NII ने अपने हिस्से में से 75% शेयरों के लिए बोली लगाई है।
IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50% से ज्यादा घटकर 42 रुपए हो गया है। पहले ये 85 रुपए था। मार्केट के बदले सेंटीमेंट्स को इस गिरावट का कारण माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिका के फेड ने ब्याज दरों में इजाफा किया है जिस कारण ग्लोबल मार्केट दबाव में है।
भारत सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। LIC ने 2 मई को 949 रुपए के हिसाब से 59.3 मिलियन शेयर के बदले 123 एंकर निवेशकों से 5,630 करोड़ रुपए जुटाए थे।

