HDFC बैंक के बारे में फिर शिकायत, फर्जी डॉक्यूमेंट वालों से लेता है फीस
मुंबई- HDFC बैंक फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लोन लेने वालों से फीस वसूलता है और इन मामलों को लॉ एजेंसियों के पास रिपोर्ट नहीं करता है। यह आरोप एक व्हिसलब्लोअर ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजे शिकायत में लगाया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि HDFC बैंक लोगों को फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर लोन लेने से रोकने के लिए उन पर जुर्माना लगाता है, लेकिन इन मामलों को कानूनी एजेंसियों को नहीं रिपोर्ट करता है। शिकायकर्ता ने जुलाई में पाया कि एक ग्राहक ने जाली दस्तावेजों के आधार पर लोन के लिए आवेदन किया था।बैंक को जब यह पता चला तो उसने ग्राहक से जुर्माना मांगा और इसे “प्रॉसेसिंग फीस” का नाम दिया और लॉ एजेंसियों के पास इस मामले को रिपोर्ट नहीं किया।
इसी के बाद शिकायतकर्ता यानी व्हिसलब्लोअर ने RBI के पास शिकायत दर्ज कराई। HDFC बैंक ने बुधवार को बताया कि उसने पिछले महीने RBI का बैन हटने के बाद चार लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। बैंक ने कहा कि ये नए कार्ड 21 सितंबर, 2021 तक जारी किए गए हैं और यह बैंक की तीव्र प्रगति को दर्शाता है।