प्रीमियम स्मार्टफोन की ज्यादा मांग, 12 फीसदी बढ़ सकती है सोने की बिक्री 

मुंबई- चालू त्योहारी सीजन में ऑफलाइन और ऑनलाइन जमकर खरीदी हो रही है। जानकारों का मानना है कि सोने की की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 10-12 फीसदी तक ज्यादा हो सकती है। हाल में सोने की कीमतों में तेजी से थोड़ा बहुत खरीदारी पर असर दिख सकता है। साथ ही, इस बार प्रीमियम बजट वाले स्मार्टफोन और बड़े टीवी की ज्यादा मांग बनी हुई है। 

अगले माह से देश में शादियों की शुरुआत भी हो जाएगी। 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच देश में 35 लाख शादियां हो सकती हैं, जिससे सोने की जबरदस्त मांग रहेगी। हाल के समय में सोने की मांग सुस्त होने के बावजूद पिछले साल की तुलना में इसकी कीमतों में 17 फीसदी की तेजी आई है। सितंबर के अंत और अक्तूबर की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट आई जिससे मांग भी बढ़ी। 

व्यापारियों के मुताबिक, नवरात्रि और धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग के दौरान फेस्टिव ऑफर भी लॉन्च किए गए हैं। यदि धनतेरस के दिन सोने की कीमतें और गिरती हैं, तो ग्राहकों को कम दर पर सोना खरीदने का मौका मिलेगा और यदि कीमतें बढ़ती हैं, तो वे अभी खरीदी के लिए बुक कर सकते हैं। इससे बढ़ी कीमत से उनको कोई घाटा नहीं होगा। धनतेरस और दिवाली को लेकर ग्राहकों में अच्छा उत्साह है। 

रेडसीर के मुताबिक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की बिक्री इस साल 90,000 करोड़ रुपये को पार कर सकती है। पिछले साल की तुलना में यह 18-20 फीसदी तक ज्यादा होगी। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10-15 फीसदी वृद्धि का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक में प्रीमियम उत्पादों की ज्यादा मांग है। 

वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और टीवी की बिक्री इस साल 18-20 फीसदी बढ़ सकती है। हालांकि, प्रीमियम उत्पादों में यह वृद्धि 30 फीसदी तक रह सकती है। इस मांग से कंपनियां ऑफर और ब्याज मुक्त फाइनेंस योजना भी लाई हैं। 

1987 के बाद पहली बार क्रिकेट विश्वकप त्योहारी सीजन में आया है। यह 19 नवंबर तक चलेगा। इससे टीवी, खासकर बड़े स्क्रीन वाले और ऑडियो सिस्टम की अच्छी मांग है। इसमें स्पीकर्स, वायरलेस हेडफोन और ईयरबड्स शामिल हैं। टीवी बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि छोटे टीवी को बदलकर लोग बड़े स्क्रीन वाला टीवी ले रहे हैं। इसमें स्मार्ट टीवी पैनल जो 55 इंच के स्क्रीन वाले हैं, उनकी ज्यादा मांग है। प्रीमियम और अल्ट्रा प्रीमियम रेंज के क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी का ज्यादा मांग है। 

अमेजन के हालिया ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान पहले घंटे में हर सेकंड 75 से ज्यादा स्मार्टफोन खरीदे गए हैं। सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन की मांग रही उनमें वनप्लस, सेमसंग और एपल रहे हैं। ग्राहकों ने हर मिनट 100 वनप्लस फोन खरीदा है। 75 फीसदी स्मार्ट फोन दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों के लोगों ने खरीदा है। 30 हजार रुपये से ज्यादा के कीमत वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा मांग रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *