IPO में मिला 2.42 लाख करोड़, GR इंफ्रा 102 गुना भरा, क्लीन साइंस 93 गुना भरा
मुंबई– शेयर बाजार में नई कंपनियों के शेयरों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस हफ्ते बंद हुए दो कंपनियों के IPO में 2.42 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। इसमें GR इंफ्रा 102 गुना भरा तो क्लीन साइंस का IPO 93 गुना भरा।
GR इंफ्रा के इश्यू की साइज 963 करोड़ रुपए थी। इसके एवज में इसे करीबन 96 हजार करोड़ रुपए के अप्लीकेशन मिले। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12.57 गुना भरा, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) का हिस्सा 168 गुना भरा। कुल 102.58 गुना भरा। रोड और हाइवे सेक्टर में करीबन 10 साल बाद इतना ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला इश्यू आया है। इससे पहले मान इंफ्रा का इश्यू 2010 में 62 गुना भरा था।
GR इंफ्रा ने कुल 81.23 लाख शेयर जारी किया था। इसके एवज में इसे 83.33 करोड़ शेयरों के लिए अप्लीकेशन मिला है। कंपनी ने 828 से 837 रुपए के भाव पर इसे लाया था। यह पूरी तरह से ऑफर फार सेल था। यानी इसमें जो दूसरे निवेशक पहले से थे, उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेची है। इससे कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।
इसी तरह क्लीन साइंस के IPO को 93.41 गुना रिस्पांस मिला है। इसमें रिटेल का हिस्सा 9 गुना, क्यूआईबी का हिस्सा 156 गुना भरा है। इसका साइज 1546 करोड़ रुपए था। यानी इसे 1.43 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला। यह 880 से 900 रुपए के भाव पर आया था।
इन दोनों IPO में सब्सक्रिप्शन के बाद अब इनकी लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर है। हालांकि इस महीने जो IPO लिस्ट हुए हैं, उसमें बहुत कम फायदा लिस्टिंग पर मिला है। पर उससे पहले जो आए हैं उसमें निवेशकों को 50-100 पर्सेंट तक का फायदा लिस्टिंग पर मिला है। विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनियां अगर अच्छी हैं तो उनके IPO में निवेश का फायदा मिलता है। पिछले 1 साल में जो भी IPO आए हैं, उनमें से ज्यादातर IPO को बेहतरीन रिस्पांस मिला है। इसमें से काफी 100 से 150 गुना सब्सक्राइब हुए हैं।