टाटा समूह की कंपनी लाएगी आईपीओ, 20 साल बाद समूह का पहला इश्यू
मुंबई- दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के टाटा ग्रुप की एक और कंपनी का आईपीओ बाजार में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। टाटा ग्रुप का आईपीओ करीब 20 वर्ष के बाद आ रहा है। यह आईपीओ टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का होगा। निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टाटा टेक्नोलॉजी ने पिछले महीने यानी मार्च में अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा कराए थे। यह टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से करीब 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इसमें से 8.11 करोड़ रुपये के शेयर टाटा मोटर्स अपने हिस्से के बेचेगी। वहीं बाकी शेयरों में अल्फा टीसी होल्डिंग्स 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 अपनी होल्डिंग से 48.6 लाख शेयरों को बेचेगी।
टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसके मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें एक भी नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। इसमें प्रमोटर टाटा मोटर्स के अलावा दो अन्य मौजूदा शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री करेंगे। इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ साल 2004 में आया था। तब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था। टीसीएस आज देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।