दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में आईसीआईसीआई समेत शामिल हुए 3 भारतीय बैंक
मुंबई- देश के तीन बड़े बैंकों ने दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों की सूची में जगह बनाई है। इनमें सरकारी क्षेत्र के एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। 2022 में केवल दो ही बैंक शीर्ष 50 में जगह बना पाए थे। एसएंडपी ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बैंक एशिया में अपने समकक्षों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकों में से एक हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार, मजबूत आर्थिक माहौल में ज्यादा कर्ज वृद्धि के साथ हाल के वर्षों में बैंकों की संपत्तियों में वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में बैंकों की कुल संपत्ति 50.5 प्रतिशत बढ़कर 1.51 लाख करोड़ डॉलर हो गई। जुलाई 2022 में एचडीएफसी बैंक के एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय से संपत्तियों में और तेजी दर्ज की गई। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक की संपत्ति 51.3 प्रतिशत बढ़कर 466.35 अरब डॉलर हो गई। इस वजह से एचडीएफसी बैंक शीर्ष 50 रैंकिंग में 13 पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गया। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने कहा, भारत में कर्ज की वृद्धि में भी तेजी आई है। 29 दिसंबर, 2023 तक यह 15.6 प्रतिशत थी। एक साल पहले यह 14.9 फीसदी थी।