इन्फोसिस को मिलेगा 6,329 करोड़ टैक्स रिफंड, लेकिन 2,763 करोड़ की देनदारी
मुंबई- आईटी कंपनी इन्फोसिस को उम्मीद है कि आयकर विभाग से उसे 6,329 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिल सकता है। कंपनी ने विभिन्न मूल्यांकन आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि उसे 2,763 करोड़ रुपये की कर मांग का भी आदेश मिला है।
शेयर बाजारों को कंपनी ने रविवार को बताया कि उसे आकलन वर्ष 2007-08 से 2015-16, 2017-18 और 2018-19 के लिए आयकर विभाग से आदेश मिला है। कंपनी 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय परिणाम 8 अप्रैल को जारी करेगी।