आईपीओ लाने से पहले टाटा टेक्नोलॉजी टीपीजी लाइज को बेचेगी 9.99 फीसदी हिस्सा
मुंबई- घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि वह सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) में अपनी 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में टीपीजी राइज क्लाइमेट को बेचने जा रही है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि उसने इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत टीपीजी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में टीटीएल की 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी।
इस सौदे के तहत वाहन डिजाइन कंपनी टीटीएल का इक्विटी मूल्य 16,300 करोड़ रुपये आंका गया है। हिस्सेदारी खरीद के लिए टीपीजी राइज क्लाइमेट अग्रणी निवेशक के तौर पर सामने आई है। इधर टाटा मोटर्स के शेयर कल 4 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ बंद हुए हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में निवेशकों की अच्छी खरीदारी भी देखी गई। शेयर 667.10 रुपये के स्तर पर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।