लक्ष्मी ऑर्गेनिक और क्रॉफ्टसमैन ऑटोमेशन का इश्यू 15 से खुलेगा, अनुपम रसायन 12 को खुलेगा
मुंबई– जल्द ही आपको 3 कंपनियों के IPO में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। इसमें से 1 IPO इसी हफ्ते जबकि 2 सोमवार को खुलेंगे। अनुपम रसायन का इश्यू 12 मार्च को खुलेगा। 16 को बंद होगा। जबकि लक्ष्मी ऑर्गेनिक और क्रॉफ्ट्समैन ऑटोमेशन का IPO 15 मार्च से खुलेगा और 17 मार्च को बंद होगा।
लक्ष्मी आर्गेनिक IPO से 600 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसका मूल्य दायरा आज कंपनी जारी करेगी। 30 सितंबर 2020 तक रेवेन्यू 814 करोड़ रुपए रहा है और इसका फायदा 45 करोड़ रुपए रहा है।
क्राफ्ट्समैन आटोमेशन भी अपना इश्यू 15 मार्च से ला रही है। इसका रेवेन्यू सितंबर 2020 तक 536 करोड़ रुपए रहा है। फायदा 6.9 करो़ड़ रुपए रहा है। अनुपम रसायन का IPO 12 मार्च को खुलेगा और 16 मार्च को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 553 से 555 रुपए तय किया गया है। यह कंपनी बाजार से 760 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका 31 दिसंबर 2020 के 9 महीनों में कुल रेवेन्यू 539 करोड़ रुपए रहा है। शुद्ध लाभ 48 करोड़ रुपए का रहा है।
इसी के साथ मार्च में कुल 5 मेन बोर्ड के IPO हो जाएंगे। इसमें से 4 IPO 2400 करोड़ रुपए जुटाएंगे। जबकि एक IPO का साइज अभी बाकी है। दो एसएमई के IPO 9 को खुलेंगे और 12 को बंद होगे। इसमें नॉलेज मरीन 10 करोड़ रुपए जुटाएगी जबकि रंगोली ट्रेडकॉम 25 करोड़ जुटाएगी। 4 एसएमई प्लेटफॉर्म के IPO मार्च में अब तक तय हैं। इसमें से दो आ चुके हैं जबकि दो 9 मार्च को खुलेंगे।
पिछले हफ्ते एमटीएआर का आईपीओ 200 गुना भरा था। पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा रिस्पांस पाने वाला यह IPO रहा है। जबकि इसी दौरान हेरांबा की लिस्टिंग ने निवेशकों को भरपूर फायदा दिया है। सोमवार से खुले इजी ट्रिप का IPO पहले ही दिन 2 गुना भर गया। इसमें रिटेल निवेशकों के हिस्से को 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यानी जितना शेयर इनको जारी किया गया था, उसकी तुलना में 10 गुना ज्यादा पैसा निवेशकों ने लगाया है। 510 करोड़ रुपए कंपनी जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसके लिए 1.5 करोड़ शेयर जारी की है।
उधर, देश के सबसे बड़े IPO एलआईसी का आईपीओ भी अब ट्रैक पर आ रहा है। इसमें 27 बदलाव का प्रस्ताव है। सबसे बड़े बदलाव में सरकार इसमें 25 हजार करोड़ रुपए डालेगी। इसके कुल शेयरों की संख्या इससे बढ़ कर 2500 करोड़ हो जाएगी। यानी सरकार शेयरों की संख्या बढ़ाकर इसके IPO का मूल्य एक औसत दायरे में रखना चाहती है। लिस्टिंग के समय इसका मार्केट कैप 8-10 लाख करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है।