इन्फोसिस के नारायण मूर्ति की कैटामारन ने गोकलदास में खरीदी हिस्सा 

मुंबई- इन्फोसिसके को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की अगुवाई वाली कैटामारन वेंचर्स ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स में 1.12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें, गोकलदास एक्सपोर्ट्स कपड़े बनाने यानी मैन्युफैक्चर करने और उन्हें एक्सपोर्ट करने का कारोबार करती है। 

गोकलदास एक्सपोर्ट्स के लगभग 6.7 लाख इक्विटी शेयर कैटामारन के पास हैं, जिनकी कीमत करीब 57 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी के शेयर बाजार पर परफॉर्मेंस की बात करें तो बीएसई पर इसका शेयर गुरुवार को 850.55 रुपये पर बंद हुआ था। बीते एक महीने में गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर में करीब 11 फीसदी की बढ़त देखी गई है। 

कपड़ा उद्योग में आज अग्रणी कंपनियों में से एक गोकलनाथ की शुरुआत साल 1979 में हुई थी। ये कंपनी देश में कपड़े के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स में से एक है। कारोबार की बात करें कंपनी का सालाना कारोबार करीब 20 करोड़ डॉलर का है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स अपनी रिटेल सब्सिडियरी ‘द वेयरहाउस’ के माध्यम से कपड़े बेचती है। कंपनी के कुछ प्रमुख ग्राहकों में GAP, एडिडास, PUMA और ZARA जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं। 

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पारिवारिक कंपनी कैटामारन ने भविष्य में अपने पोर्टफोलियो निवेश पर 15 प्रतिशत प्रतिफल का लक्ष्य रखा है, क्योंकि उसने अपना ध्यान शुरुआती चरण के निवेश से लेकर विकास और बाद के चरण में किए जाने वाले निवेश पर केंद्रित किया है। 

इससे कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियां (एयूएम) अगले पांच साल के दौरान मौजूदा 1 अरब डॉलर से बढ़कर 2 अरब डॉलर हो जाएंगी। कैटामारन के अध्यक्ष दीपक पदाकी ने बताया, ‘प्रत्यक्ष निवेश के लिए, हम वृद्धि-केंद्रित निवेश पर ध्यान दे रहे हैं और शुरुआती चरण में बेहद चयनशील नजरिया अपना रहे हैं। पिछले करीब 30 साल से इन्फोसिस के साथ जुड़े दीपक को वर्ष 2022 में कैटामारन का अध्यक्ष बनाया गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *