यूनियन बैंक, आरबीएल और बजाज फाइनेंस पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना
मुंबई- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजाज फाइनेंस पर मौद्रिक पेनल्टी लगाई है। बजाज फाइनेंस पर 8.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रेगुलेटरी अनुपालन में कमियों पर ये वित्तीय दंड लगाया गया है और आरबीआई का उद्देश्य कंपनी के अपने ग्राहकों के साथ किसी भी ट्रांजेक्शव या समझौते पर फैसला सुनाने का नहीं है।
आरबीएल बैंक लिमिटेड पर 64 लाख रुपये की भारी भरकम पेनल्टी लगाई गई है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के पालन ना करने के कारण निजी सेक्टर के इस बैंक पर ये मॉनिटरी पेनल्टी लगाई गई है। 2015 के प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों के अधिग्रहण और वोटिंग राइट्स के पूर्व मंजूरी से जुड़े आरबीआई के गाइडलाइंस के उल्लंघन के कारण देश के केंद्रीय बैंक ने ये वित्तीय जुर्माना आरबीएल बैंक पर लगाया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यूनियन बैंक पर 1 करोड़ रुपये की मॉनिटरी पेनल्टी लगाई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर ये पेनल्टी इसलिए लगाई है क्योंकि बैंक ने ‘लोन एंड एडवांसेज – वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं किया है।