विदेश में छुट्टियां मनाने व लक्जरी खरीदारी वाले 15 इन्फ्लूएंसर्स को आईटी का नोटिस
नई दिल्ली। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स पर आयकर विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। विदेशी यात्रा और लक्जरी खरीदारी की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने के बाद 15 नामी इन्फ्लूएंसर्स को विभाग ने नोटिस भेजा है। इन लोगों ने या तो बहुत ही कम या कोई भी टैक्स नहीं भरा है।
आयकर विभाग की उन इन्फ्लूएंसर्स पर भी पैनी नजर है, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किसी कंपनी के लिए प्रमोशनल पोस्ट के बदले पैसे लेने के बावजूद शून्य या काफी कम टैक्स का भुगतान किया था। इस सूची में एक हाई-प्रोफाइल फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लूएंसर्स शामिल हैं। साथ ही, फिटनेस कोच, ट्रैवल व बॉलीवुड को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक जाने माने इन्फ्लूएंसर्स भी शामिल हैं।
विभाग के मुताबिक, इनमें तीन लोगों ने कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया था। बाकी ने कमाई बहुत कम बताई थी। एक अधिकारी के मुताबिक, एक ही कंपनी से अलग-अलग पोस्ट के लिए 30 लाख रुपये से अधिक कमाने के बावजूद एक इन्फ्लूएंसर्स ने केवल 3.5 लाख रुपये की सालाना आय दिखाई है। कंपनी से उपहार के रूप में लक्जरी उत्पाद भी मिले थे। पिछले हफ्ते विभाग ने केरल में शीर्ष 13 यूट्यूबर के घरों और कार्यालयों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।