आईओबी और बैंक ऑफ इंडिया ने जमा पर 0.45 फीसदी तक बढ़ाया ब्याज
मुंबई- बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने जमा पर 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ऑफ इंडिया दो करोड़ रुपये से कम की 444 दिन के विशेष सावधि जमा (एफडी) पर 7.05 फीसदी व दो से पांच साल के जमा पर 7.25 फीसदी ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55 ब्याज मिलेगा। सात से 10 दिनों के जमा पर तीन से 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। नई दरें 10 जनवरी से लागू हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा रुपी रिटेल टर्म जमा पर 0.45 फीसदी तक ब्याज बढ़ा दिया है। अप्रवासी या सामान्य एवं नॉन- रेसिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) को 444 दिन के जमा पर 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। विदेशी मुद्रा जमा पर एक पर्सेंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। नई दर मंगलवार से लागू है।
उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने कहा उसने सभी अवधि के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.35 फीसदी तक की बढ़त की है। एक साल का एमसीएलआर अब 8.50 फीसदी होगा। नई दर 12 जनवरी से लागू होगी।