बीएमडब्ल्यू ने लांच की 55 लाख की बाइक, 314 किलोमीटर होगी रफ्तार 

मुंबई- भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप सुपरबाइक M 1000 RR के नए वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। अब ये बाइक भारतीय बाजार के अंदर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है- स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 49 लाख रुपये और 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। M 1000 RR, S1000 का सबसे ट्रैक-फोकस्ड वेरिएंट है। ये ‘M’ बैज वाली पहली प्रोडक्शन सुपरबाइक भी है। 

2023 BMW M 1000 RR में नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड विंगलेट्स के साथ हल्के कार्बन फाइबर फेयरिंग के साथ आती है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि ये पहले की तुलना में अधिक डाउनफोर्स उत्पन्न करते हैं। इसके ब्रेक डक्ट्स को नए फ्रंट मडगार्ड में एकीकृत किया गया है और इन्हें फोर्क लेग्स और ब्रेक कैलीपर्स के आसपास एयर फ्लो को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ये बाइक फोर्ज्ड या एम कार्बन पहियों के साथ उपलब्ध है। 

2023 BMW M 1000 RR का इंजन 

M 1000 RR में 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी की शक्ति और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये सुपरबाइक महज 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 314 किमी/घंटा है। 

ये इंजन अलग-अलग वाल्व टाइमिंग और वाल्व लिफ्ट के लिए बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम तकनीक का उपयोग करता है। इसमें अनुकूलित पिस्टन रिंग, संकीर्ण और हल्के कैम फॉलोअर्स, सीएनजी-मशीनीकृत इनटेक पोर्ट, टाइटेनियम वाल्व, अनुकूलित कैमशाफ्ट, लंबी टाइटेनियम कनेक्टिंग रॉड्स और छोटे इनटेक फनल के साथ हल्के 2-रिंग जाली पिस्टन दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *