सभी सरकारी और कुछ निजी बैंक में भी खोल सकते हैं महिला सम्मान खाता
मुंबई- दूसरी छोटी बचत योजना की तरह सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता को अब सभी सरकारी और कुछ निजी बैंकों में खाता खोलने की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, महिला सम्मान योजना में निवेश की सुविधा आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीबीआई जैसे निजी बैंकों में भी उपलब्ध होगी।
अप्रैल में 1.59 लाख डाकघरों में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। लड़कियों और महिलाओं के वित्तीय साक्षरता और उनके सुधार के मकसद से फरवरी में पेश बजट में इस योजना को लाया गया था। इस साल अप्रैल में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा खाता खोले गए हैं। इनमें 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की गई है। इसमें गांव की महिलाएं भी बड़े पैमाने पर शामिल हो रही हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि हर बैंक को उस स्कीम के तहत होने वाले जमा और निकासी के संबंध में केंद्र सरकार को समय-समय पर एक रिपोर्ट देनी होगी। इस स्कीम की अवधि दो साल है और इस पर आंशिक निकासी के विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है। इसके जरिये 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।