14 फीसदी ई-कॉमर्स साइटों से करेंगे खरीदारी, 7 दिन में 40,000 करोड़ की बिक्री 

मुंबई- त्योहारी सीजन में 14 फीसदी लोग ई-कॉमर्स साइटों से खरीदारी करेंगे। 78 फीसदी लोग अपने घर के पास स्थानीय दुकानों से खरीदारी करेंगे। एक्सिस माई इंडिया के एक सर्वे में कहा गया है कि अक्तूबर में 58 फीसदी लोगों का खर्च बढ़ गया है। 44 फीसदी ने कहा कि वे कपड़ों की खरीदारी पर खर्च करेंगे जबकि 8 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल फोन खरीदने की योजना बनाए हैं। 8 फीसदी दोपहिया या चार पहिया वाहनों की खरीदी पर फोकस करेंगे। सर्वे में कहा गया है कि 81 फीसदी लोग परिवार के लिए भी खरीदारी करने को इच्छुक हैं। 21 फीसदी ने कहा कि वे पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में इस साल ज्यादा खर्च करेंगे। 

उधर, रेडसीर ने रिपोर्ट में कहा है कि त्योहारी सीजन के पहले 7 दिनों में कुल 40,000 करोड़ रुपये की ऑन लाइन खरीदी हुई है। पिछले साल की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है। इसमें मोबाइल फोन का योगदान 41 फीसदी है। 56 हजार मोबाइल हर घंटे बिके हैं। फैशन का योगदान 20 फीसदी है। 

यह सर्वेक्षण 10,058 लोगों के साथ किया गया। 67 फीसदी गांवों से थे और 37 फीसदी शहरों से थे। 61 फीसदी पुरुष और 39 फीसदी महिलाएं शामिल थीं। एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन एवं एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि ग्राहक न केवल घरेलू उत्पादों पर फोकस कर रहे हैं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी जमकर खर्च कर रहे हैं। त्योहारी मौसम में ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस महत्वपूर्ण है। 37 फीसदी परिवारों ने इस पर खर्च बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *