अनिल अंबानी पर लगा शेयर मार्केट में कारोबार पर बैन  

मुंबई- बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने रिलायंस समूह के मुखिया अनिल अंबानी पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को कथित धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का ये एक्शन तीन अन्य व्यक्ति-अमित बापना, रवींद्र सुधाकर और पिंकेश आर शाह पर भी हुआ है। 

नियामक ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, “इकाइयों को सेबी के साथ रजिस्टर्ड किसी भी मध्यस्थ, किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी या किसी भी सार्वजनिक कंपनी के कार्यवाहक निदेशकों/प्रवर्तकों के साथ खुद को संबद्ध करने पर रोक लगा दी है, जो पूंजी जुटाने का इरादा रखते हैं।’’ यह पाबंदी अगले आदेश तक के लिए है। 

नोटिस में आधार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, इंडियन एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, फी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एरियन मूवी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, सिटी सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, डीप इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड, अजलिया डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और विनायक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई और कंपनियां भी शामिल हैं। 

अनिल अंबानी की प्रतिबंधित कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में भारी दबाव है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर 1.40 फीसदी गिरावट के साथ 4.90 रुपए बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 237 करोड़ रुपए है। शेयर का 52 हफ्ते का ऊपरी 6.75 रुपये पर है जबकि इसका 52 हफ्ते के निचले स्तर 2.10 रुपये पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *