पाकिस्तान में हालात और खराब, प्याज का भाव 131 रुपये किलो पहुंचा
मुंबई- रमजान का महीना चल रहा है और पाकिस्तान में लोगों का महंगाई से बुरा हाल है। फलों के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। एक आम आदमी के लिए इन्हें खरीदना सोना खरीदने जैसा हो गया है। कंगाल पाकिस्तान की जनता अब जरूरी सामानों को भी तरस रही है। गेहूं, चावल, अंडे, आलू, दाल सबके दाम रॉकेट हो गए हैं।
पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। यह मार्च महीने में 35.4 फीसदी रही। पाकिस्तानी सांख्यिकी ब्यूरो ने महंगाई के आंकड़े जारी किये हैं। इसके अनुसार 22 मार्च को खत्म हफ्ते में महंगाई 47 फीसदी पर पहुंच गई। जबकि भारत में महंगाई 6 फीसदी के करीब है। पाकिस्तान में 20 किलो गेहूं के कट्टे के लिए 2,586 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि एक किलो प्याज 131 रुपये में मिल रहा है।
पाकिस्तान में लोग अपनी भुख मिटाने के लिए आटे की लूटपाट पर उतर आए हैं। लोगों को रोकने के लिए फोर्स लगानी पड़ रही है। हाल ही में कराची में सस्ता आटा लेने के लिए आई भीड़ में भगदड़ मच गई और 11 लोग मारे गए। इनमें 3 बच्चे और 8 महिलाएं भी थीं। शहबाज सरकार ने भी अब हाथ खड़े कर दिये हैं। वह महंगाई को रोक नहीं पा रही है। सरकार ने चेतावनी दी है कि महंगाई अभी और बढ़ सकती है।
पाकिस्तानी सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, वहां, पिछले साल 40 रुपये किलो में प्याज मिल रहा था। यह अब 228 फीसदी के उछाल के साथ 131 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। वहीं, गेहूं (20 किलो) जो पहले 1172 रुपये में मिल रहा था, अब 121 फीसदी उछलकर 2586 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। चावल की कीमत 104 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 188 रुपये हो गई है। एक दर्जन अंडे जो पहले 133 रुपये में मिलते थे, वे अब 239 रुपये में मिल रहे हैं। मूंग दाल 167 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 281 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, आलू 37 रुपये किलो से बढ़कर 58 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है।