यह फार्मा कंपनी देगी 1500 फीसदी का लाभांश, जानिए क्या है शेयर का भाव
मुंबई- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में डिवीज लैबोरेट्रीज का शुद्ध फायदा 26 पर्सेंट बढ़कर 702 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 557 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 15% बढ़कर 2254 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1960 करोड़ रुपये था।
डिवीज लैबोरेट्रीज अपने निवेशकों को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1500 पर्सेंट का लाभांश दे रही है। यानी, निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपये डिविडेंड के रूप में मिलेंगे। लाभांश की रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2022 है। इससे पहले, कंपनी ने अगस्त 2021 में 20 रुपये का फाइनल लाभांश दिया था। डिवीज लैब के शेयरों में इस साल अब तक करीब 20 पर्सेंट की गिरावट आई है।
डिवीज लैबोरेट्रीज के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 41140 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। 13 मार्च 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 9.04 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2022 को बीएसई में 3728.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
अगर किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.12 करोड़ रुपये होता। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 साल में 487 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 634.10 रुपये से बढ़कर 3728.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5425 रुपये है।

