भारत और बांग्लादेश ने लॉन्च किया रुपये में कारोबार, दोनों को मिलेगी मजबूती
मुंबई- भारत और बांग्लादेश ने रुपये में कारोबार लॉन्च किया है। इससे अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही क्षेत्रीय मुद्राओं और कारोबार में मजबूती मिलेगी। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने डॉलर के अलावा दूसरी मुद्रा में विदेश में कारोबार शुरू किया है।
बांग्लादेश गवर्नर अब्दुर रौफ तालुकदेर ने बताया कि अब कारोबार का रुपये में भी निपटान किया जा सकता है। यह दोनों देशों के आर्थिक सहयोग के लिए फायदेमंद होगा। इससे भारत और बांग्लादेश में लेनदेन की लागत भी कम होगी और सितंबर से रुपया व बांग्लादेशी मुद्रा टका का कार्ड भी लॉन्च किया जाएगा।
शुरुआती चरण में कारोबार रुपये में होगा और बाद में इसे बांग्लादेशी मुद्रा में भी शुरू किया जाएगा। दोनों देशों के बैंकों ने नोस्ट्रो खाता खोलने की मंजूरी दे दी है। नोस्ट्रो खाता वह होता है जिसके जरिये दूसरे देशों के बैंक के साथ विदेशी मुद्रा में लेनदेन किया जा सकता है। बांग्लादेश से भारत का निर्यात 2 अरब डॉलर और आयात 13.69 अरब डॉलर रहा है।