3 दिन में 93 रुपये से 135 के पार पहुंचे शेयर, जानिए अब कहां जाएगा
मुंबई- कर्नाटक बैंक के शेयर 1 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 93.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। बैंक के शेयर 4 नवंबर 2022 को 138.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 3 कारोबारी सत्र में कर्नाटक बैंक के शेयर 43 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले एक महीने में कर्नाटक बैंक के शेयरों में करीब 65 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक बैंक के शेयरों में 118 पर्सेंट की तेजी आई है। जबकि पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर 113 पर्सेंट चढ़े हैं।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कर्नाटक बैंक को 411.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कर्नाटक बैंक का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है। पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले कर्नाटक बैंक का मुनाफा 228 पर्सेंट बढ़ा है। कर्नाटक बैंक को पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में 125.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कर्नाटक बैंक को 525.52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, यह प्राइवेट बैंक का अब तक का सबसे अधिक छमाही मुनाफा है।