25 डिफॉल्टर्स निवेशकों का पैसा लेकर फरार, सेबी ने जारी की इनकी सूची 

मुंबई- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने ऐसे 25 डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की है, जो लापता हैं। ये डिफॉल्टर्स इनवेस्टर्स का पैसा लौटाने में नाकाम रहे या सिक्योरिटी मार्केट से जुड़े कई मामलों में रेगुलेटर द्वारा लगाया गया जुर्माना नहीं भरा है। 

सेबी ने कहा कि जुलाई, 2014 से जनवरी, 2022 के बीच उन्हें नोटिस भेजे गए थे। रेगुलेटर ने इन डिफॉल्टर्स को एक लेटर या ईमेल भेजकर सेबी के रिकवरी ऑफिसर से 24 मार्च, 2022 तक संपर्क करने के लिए कहा है। सेबी ने इनके बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि उसके रिकवरी ऑफिसर ने इन व्यक्तियों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं और बुधवार को लापता डिफॉल्टर्स की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है।  

सेबी ने कहा कि उसके द्वारा भेजे गए नोटिस उनके अंतिम ज्ञात पतों पर नही नोटिस नहीं भेजे जा सके। सेबी की तरफ से जारी लिस्ट में कन्हैयालाल जोशी, संतोष कृष्ण पवार, चेतन मेहता, मुकुंद यदु जम्भाले, अंकित के अग्रवाल, जयेश शाह, सुरेशकुमार पी जैन, प्रवीण वशिष्ठ, राजेश तुकाराम दाम्बरे, जयेश कुमार शाह, दहयाभाई जी पटेल, दलसुखभाई डी पटेल, विट्ठलभाई वी गाजेरा के नाम शामिल हैं। इस सूची में विनोद डी पटेल, प्रवीण बी पटेल, नवीन कुमार पटेल, सुनील कुरील, दिलीप हेमंत जम्भाले, जगदीश जयचंदभाई पांड्या, चिराग दिनेशकुमार शाह, प्रशांत खानकारी, कैलाश श्रीराम अग्रवाल, दत्तू शितोले, जितेंद्र चंद्रभान सिंह और अंकित सांचरिया के नाम भी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *