मंत्री नवाब मलिक को सुबह 5 बजे ED ने उठाया, दाउद से जमीन खरीदने का आरोप

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई स्थित दफ्तर ले गई है। जानकारी के मुताबिक, एनसीपी नेता से सुबह 7.45 बजे से पूछताछ हो रही है।

नवाब मलिक वही मंत्री हैं, जिन्होंने एनसीबीके समीर वानखेड़े पर हमला बोला था। इसी वजह से वानखेड़े का ट्रांसफर हो गया। वानखेड़े ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार किए थे। ED की टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद टीम 7 बजे उनके घर से निकली और 7.45 बजे ED ऑफिस पहुंची है।

इस दौरान CRPF की एक बड़ी टीम उनके साथ थी। ED ने इस कार्रवाई को चुपके से अंजाम दिया है। ED ऑफिस के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आसपास के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट कर दिया गया है। 9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था।

उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। पूर्व CM ने आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। फडणवीस के मुताबिक जमीन की बिक्री सरदार शाह वली खान और सलीम पटेल ने की थी। नवाब मलिक भी इस कंपनी से कुछ समय के लिए जुड़े हुए थे।

कुर्ला के LBS रोड पर मौजूद 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका मार्केट प्राइस 3.50 करोड़ से ज्यादा थी। पूर्व सीएम ने इसके सभी सबूत सेंट्रल एजेंसीज को देने की बात भी कही थी। मलिक को लेकर एक थ्योरी यह भी सामने आ रही है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने ED की पूछताछ में उनका नाम लिया है।

कासकर शुक्रवार को जेल से गिरफ्तार होने के बाद ED की कस्टडी में है। दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है। कासकर को सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो कासकर और मलिक की कंपनी के बीच में हुए एक जमीन की लेनदेन के सबूत ED को मिले हैं। इसी मामले में ED ने 2 बिल्डरों को समन जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *