29 रुपए के इस शेयर में मिल सकता है 45 पर्सेंट का रिटर्न
मुंबई- प्रोजोन प्रॉपर्टीज का शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया। इस शेयर में यहां से आगे जाने की चाल दिख रही है। ऐसे में इसमें 45 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है। इसमें राकेश झुनझुनवाला का निवेश है। यह स्माल कैप शेयर है।
पिछले 6 महीने में यह शेयर 30 फीसदी टूटा है लेकिन अब इसमें तेजी आती नजर आ रही है। पिछले 1 महीने में इसमें करीब 7.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर में बाउंसबैक देखने को मिल सकता है। इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला का सितंबर 2021 तिमाही तक 31.50 लाख शेयर यानी 2.06 फीसदी हिस्सेदारी थी।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी रियल्टी में 10 ईयर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। ऐसे में रियल एस्टेट स्टॉक्स खासकर कम कीमत वाले स्टॉक में अगले 3 महीने में जोरदार बढ़ोतरी देखने को उम्मीद है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगले 2-3 महीने में यह शेयर 42 रुपये पर जाता नजर आ सकता है। गौरतलब है कि इसका वर्तमान भाव 29 रुपये है।
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि प्रोजोन प्रॉपर्टीज का शेयर 26 रुपए से 30 रुपए के दायरे में चक्कर लगा रहा है लेकिन यह 56.35 रुपए के अपने एक साल के ऊपरी स्तर से काफी नीचे दिख रहा है। उम्मीद है कि 32 रुपए के आसपास इस शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिलेगा और एक बार यह लेवल पार करने पर तो फिर एक बार 36 रुपए और फिर 42 रुपए पर जाता दिख सकता है।
इस स्टॉक में करेंट लेवल पर खरीदारी की जा सकती है। 3 महीने के 42 रुपये के टार्गेट के लिए इसमें 25 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा का कहना है कि वह रियल एस्टेट सेक्टर पर काफी बुलिश नजरिया रखते है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में हाल ही में 10 ईयर ब्रेकआउट दिया है। टेक्निकली यह स्टॉक 24 रुपये के आसपास बेस बनाने की कोशिश कर रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक में 24 रुपये का स्टॉपलॉस लगाते हुए शॉर्ट टर्म में 40-50 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।