महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियों पर दे रही है 81 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
मुंबई- देश की बड़ी कार कंपनियों में से एक ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। यदि आप भी महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 30 नवंबर तक इस डिस्काउंट ऑफर का अच्छा फायदा उठाने का मौका है। ग्राहकों को गाड़ियों पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट्स, कार्पोरेट छूट जैसे कई ऑफर हैं।
महिंद्रा केयूवी 100
कंपनी की महिंद्रा KUV100 NXT एसयूवी पर कुल 61,055 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर आदि है।
स्कार्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी पर 32,320 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Scorpio पर 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 4 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर और 13,320 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी शामिल है। महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी पर 81,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर और 20,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा ऑफर हैं।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV पर 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश ऑफर, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये तक के एक्स्ट्रा ऑफर हैं। महिंद्रा मराजो एमपीवी पर 40,200 रुपये तक की डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा। महिंद्रा बोलेरो एसयूवी पर भी 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार रुपये तक का कार्पोरेट ऑफर दिया जा रहा है।