एफएमसीजी सेक्टर में हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी सैलरी के मामले में सबसे टॉप पर, 19.42 करोड़ का पैकेज
मुंबई– देश के एफएमसीजी सेक्टर में कंपनी के सीईओ को भारी भरकम सैलरी का पैकेज मिल रहा है। इस मामले में सबसे टॉप पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी हैं। कंपनी के एमडी संजीव मेहता सबसे महंगे अधिकारी हैं। उन्हें वित्त वर्ष 2019-20 में 19.42 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था।
आंकड़े बताते हैं कि मैरिको के सौगता गुप्ता की ग्रॉस सैलरी 13.78 करोड़ रुपए रही है। हालांकि इसमें एक साल पहले की तुलना में 49.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संजीव मेहता की सैलरी में वैसे 2018-19 की तुलना में महज 2.86 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है। गुप्ता को स्टॉक ऑप्शंस के रूप में 2.91 करोड़ रुपए मिले हैं।
इसी तरह आईटीसी के संजीव पुरी की सैलरी में 27.21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उनकी सैलरी वित्त वर्ष 2019-20 में 7.83 करोड़ रुपए रही है। ब्रिटानिया के एमडी वरुण बेरी की सैलरी में 7.58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह पूरे साल के दौरान 9.78 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान डाबर के मोहित मलहोत्रा की सैलरी 6.61 करोड़ रुपए इसी दौरान रही है।
वैसे लॉकडाउन में जब हर सेक्टर पर बुरा असर पड़ा था, उस समय भी एफएमसीजी कंपनियों ने अच्छी कमाई की थी। कारण कि लोगों ने लॉकडाउन में पैकेज्ड फूड का अच्छा खासा ऑर्डर किया और इसकी खपत भी ज्यादा रही। इन कंपनियों की पहली तिमाही के परिणाम भी अच्छे रहे हैं।
2019-20 में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध लाभ 11.48 प्रतिशत बढ़कर 6,756 करोड़ रुपए रहा है। उससे पहले के साल में यह 6,060 करोड़ रुपए था। इसकी कुल बिक्री 39,136 करोड़ रुपए रही है। इसी अवधि में मैरिको का लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 1,072 करोड़ रुपए रहा है। इसकी बिक्री 7,315 करोड़ रुपए रही है
सिगरेट सहित अन्य ब्रांड में शामिल आईटीसी का शुद्ध लाभ 21.4 प्रतिशत बढ़कर 15,136 करोड़ रुपए रहा है। इसकी बिक्री 3.2 प्रतिशत बढ़कर 50,968 करोड़ रुपए रही है। इसके प्रमुख ब्रांडों में आशीर्वाद, सनफेस्ट, सेवलॉन आदि हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में ब्रिटानिया का शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 1,484 करोड़ रुपए रहा है।
सालाना रिपोर्ट के अनुसार एचयूएल के कर्मचारियों की औसत सैलरी की तुलना में मेहता की सैलरी 151 गुना ज्यादा है। यही नहीं, वे एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी वाले सीईओ हैं। मेहता की सैलरी को देखें तो इनकी सैलरी 12.46 करोड़ रुपए ही रही है। पर इसमें 3.31 करोड़ का बोनस, 3.20 करोड़ रुपए का इसॉप्स और 45 लाख का पीएफ का योगदान रहा है। एचयूएल के प्रमुख ब्रांड में सर्फ एक्सेल, रिन लक्स आदि हैं।