एसबीआई के एटीएम से ऐसे महीना कमा सकते हैं 60 हजार रुपए
मुंबई- अगर आप भी कम खर्च में स्वयं का बिजनेस करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको कमाई करने का मौका दे रहा है। SBI के नए बिजनेस आइडिया के जरिये आप घर बैठे आसानी से 60,000 रुपये महीना तक कमा सकते हैं।
एसबीआई के एटीएम बैंक की जगह अलग-अलग कंपनियां लगाती हैं। बैंक ATM लगाने का कॉन्ट्रेक्ट अन्य कंपनियों को देती है। ये कंपनियां अपने हिसाब से ATM लगवाती हैं। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए। एसबीआई बैंक के दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। ये जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए और अच्छी विजिबिलिटी वाली जगह होनी चाहिए।
यहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए। यहां रोजाना की 300 ट्रांजेक्शन होनी चाहिए यानी ऐसा रिहाइश या कमर्शियल एरिया होना चाहिए की 300 ट्रांजेक्शन हो सके। ID प्रूफ के लिए आपके पास आधार, पैन कार्ड और वोटर कार्ड होना चाहिए। एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड और इलेक्ट्रिसिटी बिल दे सकते हैं।
इसी तरह बैंक में आपका अकाउंट और पासबुक होनी चाहिए। एक फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी और फोन नंबर चाहिए होगा। ATM की फ्रेंचाइजी के लिए आप कंपनीयों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। देश में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के पास है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन कंपनियों में टाटा इंडिकैश (Tata Indicash) 2 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है, जो बाद में वापिस मिल जाती है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा कराने होंगे। कुल 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं। कमाई के तौर पर हर ट्रांजेक्शन पर आपके 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। सालाना आपको 33 से 50 फीसदी तक ROI मिल जाएगा। आप महीने में 60 हजार रुपये तक कमा पाएंगे।