मारुति सुजुकी हरियाणा में प्लांट पर 11 हजार करोड़ रुपये का करेगी निवेश
मुंबई- कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह चुन लिया है। कंपनी ने बताया इस नए प्लांट में पहले चरण में 11 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी।
दिग्गज कार कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए नया मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना चाहती थी और वह हरियाणा सरकार से इसके जगह के लिए बातचीत कर रही थी। अब सोनीपत जिले के आईएमटी खरकोड़ा में 800 एकड़ जमीन के आवंटन की प्रक्रिया हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रा डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HSIIDC) के साथ मिलकर आज पूरी हो गई।
मारुति ने जिस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फाइनल किया है, उसकी क्षमता हर साल 2.5 लाख गाड़ियां बनाने की है। प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद इसे वर्ष 2025 तक शुरू कर दिया जाएगा। जो जगह कंपनी को मिली है, उस पर भविष्य में और अधिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की भी जगह है।
अभी कंपनी सालाना 20 लाख से अधिक गाड़ियां बनाती है। इसके हरियाणा के गुड़गांव और मनेसर में दो प्लांट हैं जिनकी सालाना 15.80 लाख लाख गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी है।