टॉरस म्यूचुअल फंड के सीईओ वकार नकवी ने दिया इस्तीफा

मुंबई- टॉरस म्यूचुअल फंड के सीईओ वकार नकवी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जून में इस्तीफा दिया और कंपनी में उनका अंतिम दिन 30 सितंबर है। टॉरस म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 500 करोड़ रुपए के करीब है।

वकार नकवी को फाइनेंशियल सेक्टर में लंबा अनुभव है। उन्होंने टॉरस म्यूचुअल फंड में 13 साल काम किया। इससे पहले उन्होंने बिरला म्यूचुअल फंड और फाइनेंशियल सर्विसेस में 8 साल काम किया। उससे पहले 3 साल वे जीई में थे। उससे पहले एस्कॉर्ट में भी उन्होंने काम किया।

नकवी के कार्यकाल में टॉरस म्यूचुअल फंड ने अच्छा ग्रोथ किया। कंपनी हमेशा फायदा देनेवाली रही है। यह म्यूचुअल फंड हाउस कोरोना में भी फायदा कमाया है। माना जा रहा है कि नकवी आने वाले समय में अपना खुद का कुछ स्टार्ट कर सकते हैं। टॉरस म्यूचुअल फंड ने अपनी पहली स्कीम 1994 में लांच की थी और आज भी यह स्कीम चालू है।

पिछले 20 सालों से इस स्कीम का अच्छा प्रदर्शन है। यह पहला म्यूचुअल फंड था, जिसे एनआरआई और एफआईआई के निवेश से संबंधित लांचिंग को मंजूरी मिली थी। 1999 में एचबी म्यूचुअल फंड और टॉरस म्यूचुअल फंड का विलय हो गया। इसने बीओआई म्यूचुअल फंड की भी स्कीम को लिया था।

टॉरस म्यूचुअल फंड की देश के टॉप शहरों में ब्रांच हैं और सेल्स टीम है। इसके पास 4 हजार से ज्यादा बिजनेस एसोसिएट हैं। इसके पास इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम, डेट स्कीम और ईएलएसएस की स्कीम हैं। इक्विटी में इसके पास इंफ्रा, फ्लैक्सीकैप, लार्जकैप, डिस्कवरी और बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस स्कीम्स हैं।

वकार नकवी ने पिछले 13 सालों में टॉरस म्यूचुअल फंड में रहते हुए अच्छा काम किया। उनके कार्यकाल के दौरान फंड हाउस की स्कीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और निवेशकों को अच्छा फायदा भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *