काबुल एयरपोर्ट पर 3 हजार रुपए में एक लीटर पानी, 7 हजार रुपए में एक प्लेट खाना

मुंबई- अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा है। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट अभी भी अमेरिकी सैनिकों के संरक्षण में है। काबुल एयरपोर्ट पर हुजूम उमड़ पड़ा है। बढ़ती भीड़ लोगों की मजबूरी का फायदा भी उठाया जा रहा है।  

अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिसे जहां जगह मिल रहा है, वहीं बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। एक अफगानी नागरिक ने कहा कि भोजन और पानी सबसे महंगा है। अफगानिस्तान की भीषण गर्मी में एक ग्लास पानी पीने का मतलब है हजारों रुपये खर्च करना। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ अब मरने के कगार पर पहुंच रही है।  

काबुल एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल 3,000 रुपये में मिल रही है। वहीं एक प्लेट चावल 7500 रुपए में मिल रहा है। इससे भी बड़ी समस्या यह है कि अगर आपने पानी की बोतल खरीदा तो आपको डॉलर में ही खरीदना होगा। अफगानी करेंसी दुकानदारों ने लेना बंद कर दिया है और एयरपोर्ट में डॉलर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। 

इतने महंगे दाम में खाना पीना एक आदमी की पहुंच से बाहर है। ऐसे हालात में लोग भूखे पेट धूप में खड़े होने को मजबूर हैं और बेहोश होकर गिर रहे हैं। लेकिन तालिबान लोगों की मदद करने के बजाए उनसे मारपीट कर रहा है। हालात वहां पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। काबुल एयरपोर्ट पर चारो तरफ हताशा है और हर तरफ मायूसी फैली हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *