महंगा होने से अक्षय तृतीया पर सोने की 20 फीसदी घट सकती है बिक्री
मुंबई- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। कहा जाता है इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में लक्ष्मी आती है। अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो आपको इस बार अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।
सोने की कीमत में रौनक लौट आई है। बीते कुछ महीनों से सोने की कीमत तेजी से भाग रही है। 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये के पार जा चुका है। मौजूदा वक्त में 10 ग्राम सोने के लिए आपको 60,517 रुपये चुकाने होंगे। सोने की कीमत की तुलना अगर बीते 11 सालों से करें तो ये डबल हो चुकी है।
साल 2012 में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 29,020 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज की कीमत से इसकी तुलना करें तो ये डबल से ज्यादा हो चुका है। इस साल सोने की कीमत 60 हजार रुपये के पार जा चुका है। साल 2022 अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत 50808 रुपये था। यानी इस साल आपको अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल 10 हजार रुपये से अधिक अतिरिक्त खर्च करना होगा।
सोने की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण ज्वैलर्स की भी टेंशन बढ़ रही है। आम तौर पर अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में रिकॉर्ड तेजी आ जाती है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ बदल सकती है। आभूषण विक्रेताओं ने संभावना जताई है कि इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। ज्वैलर्स के मुताबिक पिछले चार महीनों में सोने के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है, जो ग्राहकों को ज्वैलरी शॉप और सोने की खरीदारी से दूर कर रहा है।
सोने की बढ़ती कीमतों के कारण इस साल अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (GJC) के चेयरमैन संयम मेहरा का कहना है कि सोने की कीमत 60 हजार के पार जाने के बाद ग्राहकों की एक बड़ी जनसंख्या सोने की खरीदारी को लेकर आशंकित है। इसका असर इस साल अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी पर देखने को मिल सकता है।
बीते साल की तुलना में इस साल सोने की बिक्री 20 फीसदी गिर सकती है। इस आशंका से ज्वैलर्स और आभूषण विक्रेता परेशान है। हालांकि बड़े ज्वैलरी ब्रांड ने अक्षय तृतीया को लेकर कई बेहतरी ऑफर निकाले हैं। अब देखना होगा कि इस साल कितना सोना खरीदते हैं।