मंदी और मांग घटने से फरवरी में टाटा और ह्यूंडई की कारों की बिक्री घटी
मुंबई- अर्थव्यवस्था में मंदी और मांग घटने के कारण फरवरी में ऑटो कंपनियों की बिक्री सुस्त रही। सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री जहां मामूली बढ़ी, वहीं ह्यूंडई और टाटा मोटर्स सहित अन्य कंपनियों की बिक्री में अच्छी खासी गिरावट देखी गई।
कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर की स्पोर्ट्स यूटिलिटी (एसयूवी) और मल्टी पर्पज वाहनों (एमपीवी) की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री फरवरी में 1,60,791 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 यूनिट थी। मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 14,782 इकाई से घटकर 10,226 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मामूली बढ़कर 72,942 इकाई हो गई।
मारुति के यूटिलिटी वाहनों जैसे ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी ने जनवरी में 61,234 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 65,033 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। ह्यूंडई मोटर की कुल 47,727 यूनिट बिकी जो फरवरी, 2024 में 50,201 की तुलना में 5 प्रतिशत कम है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों सहित उसकी घरेलू यात्री वाहन (पीवी) बिक्री एक साल पहले की 51,267 इकाइयों की तुलना में 9 प्रतिशत कम होकर 46,435 इकाई रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी, 2024 के 42,401 इकाइयों की तुलना में 19 फीसदी बढ़कर इस साल फरवरी में 50,420 यूनिट हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई हो गई। किआ इंडिया की बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई रही।
दोपहिया में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 90,670 इकाई हो गई। निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 9,871 इकाई हो गया। सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 97,435 से घटकर 90,206 इकाई रह गई।