जोमैटो, पेटीएम और नायका के शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 में होंगे शामिल  

मुंबई- पिछले साल शेयर बाजार में लिस्ट हुईं जोमैटो, पेटीएम और नायका जैसी कंपनियां निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल होंगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में घोषणा की है। यह नियम 31 मार्च 2022 से लागू होगा।  

एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक, इसकी कमिटी ने निफ्टी इक्विटी इंडाइसेस की एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया में बदलाव करने का फैसला किया है। नए नियम के अनुसार, पहले लिस्ट होने के 3 महीने बाद कंपनियों को शामिल किया जाता था। अब यह एक महीने कर दिया गया है।  

दरअसल नेक्स्ट 50 का मतलब एनएसई की टॉप 50 कंपनियों के बाद जो कंपनियां होती हैं। निफ्टी का इंडेक्स 50 स्टॉक पर आधारित है। बाजार में लिस्टेड कंपनियों की एक अंतराल पर समीक्षा की जाती है। इसके बाद कुछ कंपनियों को बाहर किया जाता है तो कुछ को अंदर किया जाता है।  

नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसे नए एज वाले शेयर्स इस समय एक साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पेटीएम जहां ऊपरी स्तर से 60 पर्सेंट टूटा है, वहीं जोमैटो और नायका भी 30-40 पर्सेंट तक टूट चुके हैं। इनका मार्केट कैप 50 से 65 हजार करोड़ रुपए के बीच है। पेटीएम का शेयर 1,961 से 780 पर आ गया है जबकि जोमैटो का स्टॉक 169 से 78 रुपए पर आ गया है। नायका का शेयर 2,400 रुपए से टूटकर 1,312 रुपए पर आ गया है।   

कुल 6 स्टॉक्स नायका, इंडियन ऑयल, माइंडट्री, एसआरएफ और जोमैटो नेक्स्ट 50 में शामिल होंगे। इनके बदले अपोलो हॉस्पिटल, अरबिंदो फार्मा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंद्रप्रस्थ गैस, जिंदल स्टील और यस बैंक इससे बाहर होंगे। अपोलो हॉस्पिटल इंडियन ऑयल को निफ्टी 50 इंडेक्स में रिप्लेस करेगा। निफ्टी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा आरबीएल बैंक को रिप्लेस करेगा। इंडेक्स में यह बदलाव कंपनियों के मार्केट कैप, उनके वेटेज और अन्य एलिजिबिलिटी को देखकर तय किया जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *