सरकारी बैंकों में जल्द 10 फीसदी तक हिस्सा बेच सकती है केंद्र सरकार
मुंबई- सरकारी बैंकों में सरकार कुछ हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है। इन बैंकों में फिलहाल 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। बैंक इसके लिए एक योजना बनाकर सरकार को देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, छह सरकारी बैंकों में सरकार का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। इनमें बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक शामिल हैं। इन बैंकों के शेयरों में हालिया समय में जबरदस्त तेजी आई है।
सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 10 फीसदी बैंक ऑफ इंडिया में बेची जा सकती है। इससे सरकार को 4,400 करोड़ रुपये मिलेंगे। सरकार का 81.4 फीसदी हिस्सा इस बैंक में है। सरकार ऑफर फॉर सेल के तहत शेयरों को बेच सकती है। इसका मतलब सारा पैसा सरकार के पास जाएगा। साथ ही कुछ बैंकों में फॉलोऑन पब्लिक ऑफर भी लाया जा सकता है। पिछले एक साल में निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि निफ्टी निजी बैंक सूचकांक केवल 6.9 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोमवार को निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक 2.64 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था।