कपड़े, जूते और बाल कटवाने पर इनकम टैक्स की नजर, फंसने की संभावना
मुंबई- इनकम टैक्स विभाग की नजर कई ऐसे अमीर टैक्सपेयर्स पर है जिनकी इनकम बहुत ज्यादा है लेकिन उनका खर्च कम है। वे हर महीने किराने पर कितना खर्च करते हैं? कपड़े, जूते, बाल कटवाने और रेस्टोरेंट में खाने पर कितना खर्च करते हैं? आयकर विभाग यह सबुकछ जानना चाहता है।
कुछ लोगों के बैंक खातों से कम पैसे निकालने पर सवाल उठाते हुए विभाग ने उनके मासिक खर्च के बारे में पूछताछ की है। विभाग ने कई टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजकर उनके खर्चों का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। उनसे यह डिटेल भी मांगी गई है कि घर में आटा, चावल, मसाले, खाने के तेल, गैस, जूते, सौंदर्य प्रसाधन, एजुकेशन, रेस्टोरेंट में खाने और बाल कटवाने पर कितना खर्च किया गया।
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे नोटिस कई लोगों को मिले हैं। लेकिन टैक्स अधिकारियों का कहना है कि ये केवल कुछ चुनिंदा लोगों को भेजे गए थे। इन लोगों की इनकम बहुत ज्यादा है लेकिन उसके मुकाबले खर्च बहुत कम है। यानी वे अपनी इनकम के मुताबिक खर्च नहीं कर रहे हैं। इससे टैक्स अधिकारियों को शक हुआ कि कहीं इसमें काला धन तो शामिल नहीं है।
इनकम टैक्स विभाग ने परिवार के सभी सदस्यों, उनकी प्रोफाइल, उनके स्थायी खाता संख्या (PAN) और उनकी सालाना इनकम की डिटेल मांगी है़। विभाग ने कहा है कि अगर नोटिस प्राप्त करने वाले परिवार ने यह डिटेल नहीं दी, तो माना जाएगा कि उस वर्ष परिवार ने एक करोड़ रुपये निकाले हैं।
एक अन्य टैक्स अधिकारी ने बताया कि ये सामान्य नोटिस नहीं हैं, बल्कि विशेष रूप से उन टैक्सपेयर्स को भेजे गए हैं जो बहुत ही आलीशान जीवनशैली बनाए रखने के बावजूद अपने बैंक खातों से बहुत कम पैसे निकालते हैं। या तो उनकी आय का कोई और स्रोत है जिसकी उन्होंने घोषणा नहीं की है या फिर इसमें नकदी का लेन-देन शामिल है।