दो रुपये का शेयर 350 रुपये के पार पहुंचा, जानिए अब कहां जाएगा ये भाव
मुंबई- इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। यह शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Hazoor Multi Projects Ltd) का है। इस शेयर में साल 2022 के बाद से तेज उछाल देखने को मिला है। आज यह शेयर 350 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
बीते 5 वर्षों में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर दो रुपये से बढ़कर 350 रुपये के पार पहुंचे हैं। इसमें 236 गुना से ज्यादा उछाल देखने को मिला है। इस शेयर में लॉन्ग टर्म में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। पिछले एक महीने में यह शेयर एक फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। वहीं बीते 6 महीने में शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है।
पिछले एक साल की बात करें तो शेयर 155 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। बीते 5 वर्षों में इसमें 23,548 फीसदी का बंपर इजाफा हुआ है। अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 5 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 2.36 करोड़ रुपये मिलते।

