इस शेयर ने 50 हजार रुपये को बना दिया एक करोड़ रुपये, ये है भाव
मुंबई- रक्षा सेक्टर की सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। इसका नाम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 25 अक्टूबर 2001 को सिर्फ 66 पैसे पर था। यह अब 132.90 रुपये पर पहुंच गया है। 22 साल पहले अगर आप इस शेयर में 50 हजार रुपये लगाते, तो यह रकम आज 1 करोड रुपये हो गई होती। लंबे नहीं, बल्कि कम समय में भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है।
साल 2023 में भी इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। 30 जनवरी 2023 को यह शेयर एक साल के निचले स्तर 87 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने में ही यह शेयर 69 फीसदी उछलकर 11 सितंबर 2023 को 147.20 रुपये पर जा पहुंचा। यह इस शेयर का रिकॉर्ड हाई है। इस समय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी नीचे है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा सितंबर तिमाही 26 फीसदी बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 812.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने कहा कि इस शेयर में आगे अच्छे रुझान दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने शेयर की खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। सिक्युरिटीज ने 150 रुपये का जो टार्गेट तय किया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 14 फीसदी अपसाइड है।