अल्ट्राटेक को चौथी तिमाही में 2,258 करोड़ का फायदा, 70 रुपये देगी लाभांश
मुंबई- भारत में ग्रे और व्हाइट सीमेंट के मामले में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 35.5 फीसदी बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,670.10 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली और ऑपरेटिंग लागत में भी कमी आई, जिसकी वजह से बेहतर मुनाफा देखने को मिला। ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 20,418.94 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,662.38 करोड़ रुपये था।
अल्ट्राटेक सीमेंट की कुल आय सालाना आधार पर 9.42 फीसदी बढ़कर 20,554.55 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 18,783.89 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल खर्च 6.67 फीसदी बढ़कर 17,381.09 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले 16,292.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
कंपनी के बोर्ड की तरफ से 10 रुपये की फेस वेल्यू पर 70 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की मंजूरी मिल गई है। सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स की अनुमति मिल जाने के बाद यह रकम निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 7,003.96 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। एक साल पहले 5,073.40 करोड़ रुपये था। इसी तरह रेवेन्यू भी 12 फीसदी बढ़कर 70,908.14 करोड़ रुपये रहा।