स्पाइसजेट के विमान में दिल्ली में लगी आग, किसी तरह की जनहानि नहीं 

मुंबई- दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट विमान के मेंटेंनेंस के दौरान उसमें अचानक आग लग गई। तत्काल फायर स्टिंगविशर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।  

एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया की यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है। जब क्यू 400 विमान के मेंटेनेंस के दौरान उसके अचानक से उसके इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजते हुए आग की चेतावनी मिली। तत्काल मेंटेनेंस कर्मियों ने फायर स्टिंगविशर की मदद से आग को बुझा दिया। एहतियात बरतते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी एयरपोर्ट ने बताया कि आग एयरक्राफ्ट के एसी में रिपेयर के दौरान लगी थी। इस मामले में एयरपोर्ट पर पुलिस को नहीं बुलाया गया ना ही कोई पुलिस को शिकायत की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *