एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग सेवा में फिर अड़चन, ग्राहक हो गए परेशान
मुंबई- एचडीएफसी बैंक की नेट संबंधी सेवाओं में फिर से दिक्कतें आई हैं।कुछ ग्राहकों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बैंक की नेट बैंकिंग की लॉगिन सेवाओं को लेकर सवाल उठाया। बैंक ने जवाब दिया कि वह इसे ठीक कर रहा है और जल्द ही सेवाएं चालू हो जाएंगी।
ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेटबैंकिंग सेवा सुबह से काम नहीं कर रही है। ऐसे में वे अपना बैंक संबंधी कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं। ग्राहकों का कहना था कि वे न तो मोबाइल से लॉगिन कर पा रहे हैं और न ही लैपटॉप से। एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सेवा में पिछले तीन सालों में इस तरह की कई बार दिक्कतें आई हैं। इसकी वजह से आरबीआई ने बैंक को कुछ समय तक के लिए उसकी डिजिटल 2.0 सेवा की नई लॉन्चिंग पर रोक लगा दी थी।