इन्फोसिस को चौथी तिमाही में 7,969 करोड़ का लाभ, 28 रुपये देगी लाभांश
मुंबई- टेक कंपनी इन्फोसिस को चौथी तिमाही में 7,969 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 6,128 करोड़ की तुलना में यह 30 फीसदी अधिक है। कंपनी ने प्रति शेयर 20 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है। इसके अलावा 8 रुपये का विशेष लाभांश भी देगी।
राजस्व 1.3 फीसदी बढ़कर 37,923 करोड़ रहा है। पूरे वित्त वर्ष में लाभ 8.9 फीसदी बढ़कर 26,233 करोड़ रहा है। राजस्व 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा है। लगातार पांचवीं तिमाही नई भर्तियों में कमी आई है। मार्च, 2023 तक इसके पास कुल 3.43 लाख कर्मचारी थे। इसमें 25,994 की कमी आई है।2001 के बाद से कम से कम 23 साल में पहली बार ऐसा हुआ है।
तिमाही आधार पर भी इंफोसिस ने 5,423 कम एम्प्लॉइज जोड़े, जो लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट है। पिछले 12 महीने के आधार पर चौथी तिमाही में एट्रिशन रेट यानी नौकरी छोड़ने की दर पिछली तिमाही के 12.9% से घटकर 12.6% हो गई। यह ऐसे समय में हुआ है, जब इंफोसिस कम से कम पिछली चार तिमाहियों से कैंपस हायरिंग नहीं कर रही है। क्योंकि कंपनी यूटिलाइजेशन रेट्स की निगरानी करना और फ्लेक्सी हायरिंग मॉडल का पालन करना चाहती है।