मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ अंतिम दिन 160 गुना भरा, जबरदस्त रिस्पांस
मुंबई- मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को इश्यू को निवेशकों से तगड़ा रेस्पांस मिला है और इसे तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 159.61 गुना सब्सक्राइब किया गया। जयपुर की रिटेल जूलरी कंपनी के इस इश्यू के तहत की गई 2,08,71,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,33,11,48,000 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।
इश्यू के तहत गैर संस्थागत निवेशकों ने 233.91 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 122.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है। निर्गम खुलने के पहले मोतीसंस ज्वेलर्स ने एंकर निवेशकों से 36 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई।
मोतीसंस ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुला था और यह 20 दिसंबर को बंद हो गया। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 15 दिसंबर को एक दिन के लिए खुला था। बता दें कि ऑफर साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (NII) के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है।