एसबीएफसी आईपीओ ने निवेशकों को दिया 6 दिन में 44 पर्सेंट का मुनाफा
मुंबई- SBFC फाइनेंस के शेयरों की कल बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। इसकी बीएसई पर 81.99 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को इसके शेयर 57 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि आईपीओ निवेशकों को 44 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बनी हुई है। आईपीओ निवेशक हर शेयर पर 57 फीसदी मुनाफे में हैं। कंपनी के एंप्लॉयीज को हर शेयर 2 रुपये के डिस्काउंट पर मिले हैं। इसका 1025 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 अगस्त के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस बीच आईपीओ को 70.16 गुना सब्सक्राइब किया गया। इश्यू को कुल 936.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 13.35 करोड़ शेयर हैं।
इस इश्यू में सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की दिलचस्पी देखने को मिली। उनके लिए रिजर्व हिस्सा 192.9 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल का हिस्से 49.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 10.99 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.87 गुना सब्सक्राइब किया गया है।