देश में फरवरी महीने में ईंधन की मांग 24 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची 

मुंबई- फरवरी में भारत की फ्यूल डिमांड 24 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सस्ते रूसी तेल से देश में औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है। फरवरी में ईंधन की खपत 5% से ज्यादा बढ़कर 4.82 मिलियन बैरल प्रति दिन (18.5 मिलियन टन) हो गई।  

इंडियन ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के रिकॉर्ड किए गए डेटा में ये जानकारी सामने आई है। PPAC को 1998 में शुरू किया गया था। फरवरी में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 8.9% बढ़कर 2.8 मिलियन टन हो गई, जबकि डीजल की खपत 7.5% बढ़कर 6.98 मिलियन टन हो गई।  

आंकड़ों के अनुसार, जेट ईंधन की बिक्री 43% से अधिक बढ़कर 0.62 मिलियन टन हो गई। रसोई गैस या लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की बिक्री 0.1% घटकर 23.9 लाख टन रह गई। सड़कों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले बिटुमेन की बिक्री जनवरी की तुलना में फरवरी में 21.5% बढ़ी, जबकि फ्यूल ऑयल का इस्तेमाल फरवरी में 5% से थोड़ा ज्यादा घट गया।  

केपलर के लीड क्रूड एनालिस्ट विक्टर कटोना ने कहा कि मार्च में मांग 5.17 मिलियन बैरल पर डे (bpd) होगी, और यह सीजनल मानसून-ड्रिवन स्लोडाउन के कारण अप्रैल-मई में 5 मिलियन bpd तक गिर जाएगी। एनर्जी कार्गो ट्रैकर वोरटेक्सा के मुताबिक, दिसंबर में भारत ने हर दिन औसतन 11 लाख 90 हजार बैरल क्रूड ऑयल रूस से खरीदा। इससे एक साल पहले दिसंबर 2021 में भारत प्रतिदिन 36,255 बैरल तेल ही रूस से खरीदता था। यानी एक साल में रूस से तेल की खरीद करीब 32 गुना बढ़ गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *