फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी फोनपे में करेंगे 1230 करोड़ का निवेश 

मुंबई- फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल फोनपे में 820-1230 करोड़ रुपए निवेश कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी से बातचीत चल रही है। अगर ऐसा संभव होता है तो यह ट्रांजेक्शन न्यू-ऐज फर्म में सबसे बड़े व्यक्तिगत निवेशों में से एक होगा। 

इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया है कि डील में अब सिर्फ रकम का फैसला किया जाना बाकी रह गया है। हालांकि, इस इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस सौदे के पूरे होने की उम्मीद है। फोनपे पहले ही PE दिग्गजों जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, रिबिट कैपिटल और अन्य कई कंपनियों से 98.44 हजार करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर प्राइमरी कैपिटल में लगभग 3,691 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। 

फोनपे में वॉलमार्ट 70% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा निवेशक है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के शेयर होल्डर्स टाइगर ग्लोबल, टेनसेंट, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और माइक्रोसॉफ्ट को फोनपे में नई हिस्सेदारी खरीदने की उम्मीद थी। क्योंकि फोनपे ने एक न्यू ओनरशिप स्ट्रक्चर बनाने का प्लान बनाया था। 


वॉलमार्ट इंटरनेशनल के CEO जूडिथ मैककेना ने पिछले महीने कहा था कि ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोनपे के जरिए हर महीने लगभग 4 बिलियन (400 करोड़) ट्रांजेक्शंस होते हैं। UPI नेटवर्क पर फोनपे का सीधा मुकाबला गुगल पे, अमेजन पे और वॉट्सऐप पे से है। 

फ्लिपकार्ट ने 2016 में फोनपे का अधिग्रहण किया था और बिन्नी बंसल ने इस डील को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बिन्नी बंसल फोनपे के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा वे फोनपे के फाउंडर्स समीर निगम और राहुल चारी के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। बिन्नी बंसल ने सचिन बंसल के साथ फ्लिपकार्ट की सह-स्थापना की थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *